LinkedIn Follow

Friday, August 15, 2014

 हमेशा की तरह मोदी जी ने अपनेे भाषण में इतिहास बना दिया....और हमेशा की ही तरह मोदी जी ने दिल जीत लिया... देखिये उनके बष्ण की कुछ झलकियाँ:-

-इतिहास में पहली बार बिना पढ़े सिंह दहाढ़ना हो रही है......

-इतिहास में पहली बार अपनी मातृभाषा का इस्तेमाल हो रहा है......अब लग रहा है अपन लोग हिंदुस्तान में ही हैं....

-और इतिहास में पहली बार कोई प्रधान मंत्री बिना बुलेट प्रूफ केबिन के भाषण दे रहे है....

-और पहली ही बार किसी प्रधान मंत्री ने खुद को प्रधान मंत्री नहीं..., बल्कि जनता का प्रधान सेवक कहा है...

-और फिर से पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने विपक्षियों को अच्छा बताया और उनको धन्यवाद दिया..

-और फिर से पहली बार कोई प्रधान मंत्री आपसी दीवारें/मतभेदों को खत्म करने की बात कर रहा है....वरना आज तक तो आपसी मतभेद बढाया ही गया है..

-और पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने तिरंगे झंडे को अग्नि समान माना और उसके सामने सौगंध ली..

-और पहली बार देशहित के प्रति प्रेरित किया है किसी प्रधान मंत्री ने....

-और पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने स्किल डेवलपमेंट की बात की है....

-और पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने कहा है की "आइये हिंदुस्तान में बनाइये".....और बहार वालों को निमन्त्रण दिया...

-और पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने नौजवानों को कहा की "तुम्हे कोई भी देखे तो खुद पहचान जाये की ये हैं.....Made in India....

-पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने "zero effect" की बात की है....यानि की ऐसा उत्पादन करो जिससे पर्यावरण पे जीरो इफ़ेक्ट हो...

-पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने गरीबों के लिए डिजिटल इंडिया की बात की है.....वरना आज तक तो गरीबों को भिखारी बनाने की कोशिशें की गई हैं...

-पहली बार किसी प्रधान मंत्री सफाई को अपना काम बताया है.....और बहुत बड़ा काम बताया है...

-पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने "Dignity of Women" की बात कही है...

-पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने आदर्श गाँव बनाने की बात की है....क्योंकि देश बनाना है तो गाँव को बनाना पड़ेगा...और ये काम कौन करेगा.....वहां का सांसद....

-पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने "Optimal utilization" की बात की है...

-पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने स्वामी विवेकानन्द जी के सपनों को पूरा करने की बात की है..

-पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने गरीबी को परास्त करने की बात की है...वरना बाकी तो गरीबों को ही खत्म करना चाहते थे.....

-पहली बार किसी प्रधान मंत्री ने सांसदों से ज्यादा काम करने का दावा किया है....क्यूंकि वो खुद को जन सेवक मानते हैं न कि प्रधान मन्त्री...

।।जय हिन्द।।
।।जय भारत।।

स्वतन्त्रता दिवस की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं...

जय हो #मोदी_जी

No comments:

Post a Comment