LinkedIn Follow

Thursday, July 17, 2014

?????? ???? ??? ?? ?? ????? ??? ?? ????... ?? ?????...

डॉक्टर गणेश राख जी को सच्चे दिल से सलाम... जय हिन्द...

बेटी होने पर डिलीवरी फीस नही लेते डॉक्टर गणेश राख

पुणे।कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए पुणे के डॉक्टर ने एक सराहनीय कदम उठाया है। डॉक्टर गणेश राख नाम का यह डॉक्टर कन्या के जन्म लेने पर मां या उसके परिवार से डिलीवरी फीस नहीं लेते। किसी भी मां के कोख से अगर कन्या जन्म लेती है तो उसका खर्चा और डॉक्टर की फीस अस्पताल देता है। यही नहीं कन्या के जन्म लेने के बाद अस्पताल में मिठाइयां बांटी जाती है।

पुणे के मेडीकेयर मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में यह सिलसिला इसी शुरु हुआ क्योंकि डॉक्टर गणेश राख कन्या के जन्म लेने पर उसके परिवार के मायूस हो जाने से दुखी थे। डॉक्टर के मुताबिक किसी परिवार को यह कहना कि उनके यहां लड़की हुई है किसी की मौत की खबर देने जितना ही कठिन था। यही कारण है कि डॉक्टर ने यह कदम उठाया ताकि परिवार वाले घर में कन्या के आगमन पर खुश हों। डॉक्टर का मानना है कि यह कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए उठाया गया एक छोटा सा कदम है।

No comments:

Post a Comment