280 लाख करोड़ का सवालहै ...भारतीय गरीब हैलेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा"* ये कहना है स्विस
बैंक के डाइरेक्टरका.स्विस बैंक के डाइरेक्टर ने यह भी कहा है कि भारत
का लगभग 280लाख करोड़ रुपये (280 ,00 ,000 ,000 ,000) उनके स्विस बैंक
में जमा है. ये रकमइतनी है कि भारत का आने वाले 30 सालों का बजट बिना
टैक्स के बनाया जा सकता है.यायूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगारके अवसर दिए जा
सकते है. या यूँ भी कह सकतेहैकि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4
लेन रोड बनाया जा सकता है.ऐसा भी कहसकते है कि 500 से ज्यादासामाजिक
प्रोजेक्ट पूर्ण किये जासकते है. ये रकमइतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय
को 2000 रुपये हरमहीने भी दिए जाये तो 60साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत
को किसी वर्ल्डबैंक से लोन लेने कि कोई जरुरतनहीं है. जरा सोचिये ...हमारेभ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश कोलूटा है और ये लूट
कासिलसिला अभी तक 2011 तक जारी है. इस सिलसिले को अब रोकनाबहुत
ज्यादाजरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब 200 सालो तक
राजकरकेकरीब 1 लाखकरोड़ रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 64 सालों में
हमारेभ्रस्टाचार ने280लाख करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1 लाखकरोड़ है और दूसरी तरफ केवल 64सालों
में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साललगभग 4.37 लाख करोड़,या हर महीनेकरीब
36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रास्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा
जमाकरवाई गई है. भारत को किसीवर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है.
सोचो कीकितना पैसा हमारेभ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक
करके रखा हुआहै. हमेभ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने
का पूर्ण अधिकारहै.हालही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है - CWG घोटाला,२
जीस्पेक्ट्रुमघोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला ... और ना जाने कौन कौन से
घोटालेअभीउजागर होने वाले है ........आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो.इसे भी इतनाफॉरवर्ड करो की पूरा भारत इसे पढ़े ... और एक आन्दोलन बनजाये ... JAIHIND
Plz send to all & tell 2 friends & relatives that we all r all get up and ask to the Government what they r doing for this.
I AM WITH ANNA HAZARE
WHO IS FIGHTING AGAINST CORRUPTION
No comments:
Post a Comment