Subject: जय हिंद.
भारतीय होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे बढकर देश की कमान संभालें. मेरी सभी दोस्तों से गुजारिश है की योगगुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व में देश की संस्कृति को बचाने और भारत को दोबारा विश्व गुरु बनाने के आन्दोलन में शामिल हो. भारत स्वाभिमान संगठन का हिस्सा बने, ये एक संगठन है जहाँ जाति, धर्म और प्रान्त की बाते नहीं होती बस एक ही धुन जय जय भारत. एक मंच जहाँ लाखो लोग देश के लिए जीने और मरने के लिए तैयार हैं. जय हिंद.
No comments:
Post a Comment