LinkedIn Follow

Wednesday, June 2, 2010

Fw: जय हिंद.

 
Subject: जय हिंद.

दोस्तों हमारा देश कई अभी उतार चड़ाव के दौर से गुजर रहा है. एक तरफ दुनिया की सबसे तेज गति से बढती अर्थ व्यवस्था का तमगा, 8 % विकास दर, उडान भरता शेयर मार्केट, अरबपतियो की बढती सूची, हाई प्रोफाइल लाइफ स्टाइल वाले लोग हैं वही दूसरी तरफ दो वक्त की रोटी के लिए संघर्ष करती करोडो की भीड़, बर्बाद होता किसान, बढती बेईमानी, अनेतिकता, भ्रष्टाचार, नक्सलवाद, जातिवाद, प्रांतवाद, आतंकवाद, स्वार्थ, मरती संवेदनाये हैं.
भारतीय होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे बढकर देश की कमान संभालें. मेरी सभी दोस्तों से गुजारिश है की योगगुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व में देश की संस्कृति को बचाने और भारत को दोबारा विश्व गुरु बनाने के आन्दोलन में शामिल हो. भारत स्वाभिमान संगठन का हिस्सा बने, ये एक संगठन है जहाँ जाति, धर्म और प्रान्त की बाते नहीं होती बस एक ही धुन जय जय भारत. एक मंच जहाँ लाखो लोग देश के लिए जीने और मरने के लिए तैयार हैं. जय हिंद.

No comments:

Post a Comment